मोहम्मद सिराज का जिवन परिचय | Mohammed Siraj biography in hindi | Mohammed Siraj |

मोहम्मद सिराज भारत के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है मोहम्मद सिराज के जीवन में बहुत सी कठिनाइयां आई परंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य के प्रति अटल रहे, मोहम्मद सिराज एक गरीब परिवार में पले बड़े है। Mohammed Siraj के पिता ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
Mohammed Siraj, Mohammed Siraj father, Mohammed Siraj age, Mohammed Siraj wife, Mohammed Siraj mother, Mohammed Siraj IPL 2021 price, Mohammed Siraj house, Mohammed Siraj salary, Mohammed Siraj cricketer, Mohammed Siraj Instagram, Mohammed Siraj number, Facebook Mohammed Siraj engagement, Mohammed Siraj GF, Mohammed Siraj performance, Mohammed Siraj height, Mohammed Siraj family

मोहम्मद सिराज के पिता उनको इंडिया के लिए खेलता हुआ देखना चाहते थे। ये सपना उनका मोहमद सिराज ने अपने कठिन परिश्रम और क्रिकेट प्रति जुनून के कारण पूरा हूवा है। सिराज का स्वाभाव बाकी सब से अलग है, सिराज ने बेस्ट परफॉर्मेंस के कारण भारत की सभी टेस्ट, वनडे, t20 टीम में अपनी जगह बनाई है। सिराज भविष्य में कई बुलंदियों को छुएंगे। 
आइए दोस्तों मोहम्मद सिराज के बारे में विस्तार में जानते हैं।

मोहम्मद सिराज का जिवन परिचय ( Mohammed Siraj biography in hindi)

  • नाम                          मोहम्मद सिराज
  • पिता का नाम              मोहम्मद गॉस
  • माता का नाम               शबाना बेगम
  • जन्म                         13 मार्च 1993
  • जन्म स्थान                 हैदराबाद, भारत
  • व्यवसाय                    क्रिकेटर
  • भूमिका                      गेंदबाज
  • राष्ट्रीयता                    भारतीय 
  • कोच                         भरत अरुण
  • वजन।                       67kg
  • नेटवर्थ                       35 करोड़ लगभग 
  • धर्म                           इस्लाम
  • शादी                         अविवाहित
मोहम्मद सिराज के शुरुआती दिन (Mohammed Siraj opening day)

मोहम्मद सिराज को बचपन से ही क्रिकेट से बहुत लगाव था, क्रिकेट की शुरुआत सिराज ने बल्लेबाज के रुप में की थी, परंतु उनकी किस्मत में गेंदबाजी लिखी थी, सिराज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक क्लब मैच से हुई थी, सिराज ने बताया की उस क्लब टीम के कप्तान उनके मामा थे, सिराज ने उस मैच में मात्र 20 रन देकर 9 विकेट चटकाए, सिराज ने अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी, उस मैच में उनको पुरस्कर के तौर पर 500 रुपए मिले थे, सिराज बहुत खुस थे, उसके बाद सिराज के जीवन में कठिन से कठिन मुसीबतों के सामने घुटने नहीं टेके और आगे बढ़ते चले गए। मोहम्मद सिराज एक गरीब परिवार से होने के बावजूद आज वो इस मुकाम पर खड़े है, ये हम सब के लिए प्रेरणा से कम नहीं है।


मोहम्मद सिराज के डेब्यू मैच ( Mohammed Siraj debut match )

Mohammed Siraj के इंडिया की तरफ से डेब्यू मैच इस प्रकार है - 

T-20 में मोहम्मद सिराज का पहला मैच - 4 नवंबर 2017, न्यूजलैंड के विरूद्ध, शोराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट

एक दिवसीय क्रिकेट मैं मोहम्मद सिराज का डेब्यु मैच -  15 जनवरी 2019 ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध, एडिलेड ओपन मैदान एडिलेड।

टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का डेब्यू मैच - 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम
मेलबर्न ।

इंडियन प्रीमियर लीग में मोहम्मद सिराज का डेब्यू मैच - 25 नवंबर 2015 को हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए फिरोजा कोटला स्टेडियम दिल्ली।

मोहम्मद सिराज का IPL में प्रर्दशन (Mohammed Siraj IPL performance)


मोहम्मद सिराज की किस्मत आईपीएल से ही चमकी है, मोहम्मद सिराज को अपने पहले ही सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2.6 करोड़ में खरीदा था, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए। जिसमे उनका बेस्ट स्कोर 32 रन देकर चार विकेट थे। आईपीएल में उनका प्रदर्सन काफी अच्छा था। उसके बाद आईपीएल की फेमस टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में सामिल हुए, जिसके कप्तान विराट कोहली थे, सिराज को विराट कोहली के साथ खेलने का मौका मिला यह उनके लिए बहुत बड़ी बात थी, इस मौके को उन्होंने दोनो हाथों से लपक लिया, मोहम्मद सिराज के विराट कोहली से काफी अच्छे संबंध हैं। मोहम्मद सिराज ने 2018 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए 11 मैचों में 11 विकेट लिए, जिसमें उनका बेस्ट 25 रन देकर तीन विकेट थे,
2019 में मोहम्मद सिराज ने नौ मैच खेले जिनमें उन्होंने 7 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 38 रन देकर दो विकेट थे, 2020 में मोहम्मद सिराज ने 9 मैच खेले जिसमें उन्होंने 11 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 8 रन देकर तीन विकेट थे, यहां साल उनके लिए बहुत ही कारगर साबित हुआ अपनी गेंदबाजी की धार से उन्होंने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की गिल्लियां या उड़ा दी, 2020 में मोहम्मद सिराज काफी फेमस हो गए उनका नाम चयनकर्ताओं के पास भी गया, और 2021 में मोहम्मद सिराज ने 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 27 रन देकर 3 विकेट थे। मोहम्मद सिराज के लिए देश की सबसे बड़ी ली इंडियन प्रीमियर लीग बहुत ही अच्छी साबित हुई उन्होंने उसमें बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाएं और इसी के कारण उन्होंने टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट में अपनी जगह बनाई। अपने पूरे आईपीएल करियर में मोहम्मद सिराज ने कुल 42 मैच खेले जिसमें उन्होंने 45 विकेट हासिल किए।

घरेलू क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन (Mohammed Siraj domestic cricket performance)

मोहम्मद सिराज के परिवार क्या आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी मोहम्मद सिराज ने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य के प्रति डटे रहें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोहम्मद सिराज ने जी जान लगा दी और खूब मेहनत की उनकी मेहनत का नतीजा आज हम सब देख सकते हैं, मोहम्मद सिराज का सफर रणजी ट्रॉफी से शुरू हुआ रणजी ट्रॉफी (2016-2017) में मोहम्मद सिराज ने कुल 9 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41 विकेट लिए, और पूरे टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने, रणजी ट्रॉफी में सिराज के शानदार प्रदर्शन के कारण आईपीएल की मसहूर टीम sunrisers  Hyderabad ने सिराज के बेस्ट प्राइस 20 लाख की बजाय 2.6 करोड़ में खरीदा। सिराज यही नहीं रुके उन्होन विजय हजारे ट्रॉफी में 7 मैच खेले और 23 विकेट चटकाए, मोहम्मद सिराज ने भारत में अपना नाम रोशन कर दिया और अपने सपने को पूरा करने के लिए एक कदम और बढ़ाया, उसके मोहम्मद सिराज ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी में पांच मैच खेले जिसमें उन्होंने 10 विकेट चटकाए। 

मोहम्मद सिराज का अंतरराष्ट्रीय करियर (Mohammed Siraj international career)


4 नवंबर 2017 को जब मोहम्मद सिराज अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजार से शुरुआत कर रहे थे न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 में था कल राष्ट्रगान चल रहा था कब मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू निकल रहे थे, वो बहुत भावुक हो गए थे, मोहम्मद सिराज ने अभी तक तीन टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं एक ओडीआई मैच भी खेला है परंतु उसमें उन्हें कोई विकेट प्राप्त नहीं हुई। परंतु टेस्ट में उनका बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है, मोहम्मद सिराज ने भारत की तरफ से अभी तक पांच टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 16 विकेट प्राप्त किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 73 रन देकर 5 विकेट है। Mohammed Siraj टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छी बॉलिंग करते हैं। विराट कोहली को भी मोहम्मद सिराज पर बहुत भरोसा है।


मोहम्मद सिराज के रोचक तथ्य ( Mohammed Siraj interested fact) 

मोहम्मद सिराज के परिवार की आर्थिक स्थिति पहले बहुत कमजोर थी लेकिन अब मोहम्मद सिराज में उनकी सारी परेशानियां दूर कर दी।

मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट की शुरुआत बल्लेबाज के रूप में की थी परंतु बाद में वहां गेंदबाज बन गए।

मोहम्मद सिराज शुरुआत में चारमीनार क्रिकेट क्लब से जुड़े हुए थे।

मोहम्मद सिराज में 2016-17 रणजी ट्रॉफी 9 मैचों में 41 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैं तीसरे गेंदबाज बने।

मोहम्मद सिराज में जब अपना पहला t20 मैच खेला तब वहां राष्ट्रगान के वक्त भावुक हो गए और रोने लग गए।

मोहम्मद सिराज के भारतीय कप्तान विराट कोहली से काफी अच्छी दोस्ती है।

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताया गया मोहम्मद सिराज का प्रेरणादायक जीवन परिचय आपको पसंद आया होगा, ऐसे ही अन्य भारतीय खिलाड़ियों का जीवन परिचय पढ़ने के लिए वेबसाइट पर दोबारा आना ना भूलें

संबंधित जानकारी 

Post a Comment

Previous Post Next Post