देवदत्त पाडिकल भारत के एक युवा क्रिकेटर है। वहां घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की टीम की तरफ से खेलते हैं तथा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा है, देवदत्त पाडिकल का बचपन में क्रिकेट के प्रति अच्छी रूचि नहीं थी परंतु उनके पिताजी पाडिकाल को इंडियन क्रिकेट टीम में देखना चाहते थे।
पाडिकाल के पिता ने देवदत्त को क्रिकेट के बारे बहुत समझाया और क्रिकेट के प्रति उनकी रुचि बड़ाई, पार्टिकल के पिता जी ने 11 वर्ष की उम्र में देवदत्त को बेंगलुरु की कर्नाटक एकेडमी में प्रवेश दिलाया था वहीं से देवदत्त ने अपने कोच के साथ क्रिकेट सीखना प्रारंभ कर दिया था, आज कोच और देव दत्त के पिता की मेहनत रंग लाई है देवदत्त बड़े ही होनहार युवा क्रिकेटर है। देवदत्त नहीं अपने कठिन परिश्रम और जोश के कारण आज पूरी दुनिया में अपना और अपने देश का नाम रोशन कर दिया है।
आइए दोस्तों देवदत्त पाडिकल के बारे में विस्तार में जानते हैं।
देवदत्त पाडिकल का जीवन परिचय ( devdatt padikkal biogarphy in hindi)
- नाम देवदत्त पाडिकल
- जन्म 7 जुलाई 2020
- जन्म स्थान एडप्पल केरल भारत
- पेशा क्रिकेटर
- खेल का प्रकार बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज
- धर्म हिंदू
- पिता बबलू कुनाथ पाडिकल
- माता अंबिली कुनाथ पाडिकल
- घरेलू टीम कर्नाटक
- निवास बेंगलुरु कर्नाटक भारत
- शादी अविवाहित
- राष्ट्रीयता भारतीय
- वजन 70 किलोग्राम
- शैक्षणिक योग्यता स्नातक
- स्कूल आर्मी पब्लिक स्कूल बेंगलुरु
- कोच मोहम्मद राशिउदीन
- आईपीएल डेब्यु 21 सितंबर 2020
- आईपीएल टीम आरसीबी
देवदत्त पाडिकल परिवार ( devdutt padikkal family )
Devdutt padikkal एक संपन्न परिवार में जन्मे है, देवदत्त के पिता एक बड़े बिजनेस मैन है, देवदत्त के पिता क्रिकेट के प्रति बहुत दिलचस्पी रखते है, देवदत्त के पिता की मेहनत और क्रिकेट प्रति लगाव के कारण ही, देवदत्त आज इतने बड़े क्रिकेटर बन पाए है। देवदत्त की माता एक हाउस वाइफ है, वह अपने घर पर ही रहती है इसके अलावा देवदत्त की एक बहन भी है, जिसका नाम चांदनी पाडिकल है जो की एक वकील है। देवदत्त का परिवार बेंगलुरु में ही रहता है।
देवदत्त पाडिकल की शिक्षा ( devdutt padikkal education)
देवदत्त का परिवार पहले केरल में रहता था, देवदत्त ने प्रारंभिक शिक्षा केरल में ही प्राप्त की, उसके बाद उनका परिवार केरल से benglore आ गया, उसके बाद उनके पिता जी ने उनका एडमिशन बैंगलोर के आर्मी पब्लिक स्कूल में करवा दिया, देवदत्त ने उस स्कूल में 8 वी क्लास तक अध्यन किया, उसके बाद वह सेंट जोसेफ बॉयज स्कूल में चले गए जहा उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की। वर्तमान में वह सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई कर रहे बैंगलोर से।
देवदत्त पाडिकल का क्रिकेट करियर ( devdutt padikkal cricket career)
देवदत्त पाडिकल का सभी फॉर्मेट में प्रदर्शन इस प्रकार है।
अंडर 19 एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत ( devdutt padikkal under 19 career)
देवदत्त पाडिकल ने अपने अंडर 19 एकदीवशीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 05 अगस्त 2018 में थी, जब इंडिया की श्री लंका अंडर 19 टीम के साथ 3 मैचों की सीरीज थी, देवदत्त ने तीनों मैचों में मिलकर 122 रन बनाए जिसमे से दूसरे मैच में उन्होंने शानदार अर्ध शतक बनाया।
रणजी क्रिकेट में देवदत्त पाडिकल की शुरुआत
देवदास ने 2019 में अपने रणजी क्रिकेट की शुरुआत की कर्नाटक की ओर से खेलते हुए देवदत्त ने महाराष्ट्र के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शानदार 77 रन बना कर अपने करियर की शुरुआत की।
LIST A क्रिकेट में देवदत्त के कैरियर की शुरुआत
26 सितंबर 2019 को देवदत्त ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरुआत झारखंड के खिलाफ की, देवदत्त ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट मैच में शानदार 58 रन बनाकर अपना नाम रोशन किया देवदत्त ओपनिंग बैट्समैन है और अच्छे फिल्डर भी है।
देवदत्त 2019 में खेली गई विजय हजारी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जिसमें उन्होंने 67.66 की ओसत से 609 रन बनाए जिसमे 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे।
T20 में देवदत्त के कैरियर की शुरुआत
देवदत्त ने 8 नवंबर 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने T20 करियर का पहला मैच झारखंड के खिलाफ खेला, देवदत्त मैं अपने T20 करियर की शुरुआत होती है धमाकेदार की उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक बनाया।
देवदत्त पाडिकल की आईपीएल करियर में शुरुआत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में देवदत्त को 2019 में खरीदा गया परंतु उन्हें उस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला, 2020 में भी देवदत्त आरसीबी टीम का हिस्सा थे 2020 में देवदत्त ने अपने करियर का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 सितंबर 2020 को खेला जिसमें उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया और टीम में अपनी दावेदारी पेश की। इस मौके को देवदत्त ने दोनो हाथो से लपक लिया, देवदत्त ने यूएई में खेले गए 15 मैचों में देवदत्त के बले से 124.8 की स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए, जिसमे 5 अर्धशतक सामिल है, बेंगलुरु की टीम टूर्नामेंट में आगे तो नहीं बढ़ सकी परंतु इतना तय था की देवदत्त लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहेंगे।
IPL 2021 शुरू होने से ठीक पहले देवदत्त पाडिकल कोरोना से संक्रमित हो गए थे, बैंगलोर टीम के प्रबंधक ने उन पर नजर बनाई रखी और उनके दोबारा लोटने का इंतजार करते रहे, देवदत्त कुछ दिनों बाद फिट हो कर आ गए, और IPL 2021 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज से की उन्होंने अपने पहले ही मैच में आईपीएल कैरियर का पहला शतक जड़ डाला, आने वाले दिनों पर इस खिलाड़ी पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नजर रहेगी क्योंकि इसी वर्ष t20 world cup होना है।
देवदत्त पाडिकल के बारे में कुछ रोचक तथ्य ( Some Some interesting facts about Devdutt Padikkal)
देवदत्त पाडिकल ने सबसे पहले टाइमपास के लिए क्रिकेट खेला था
2019 में देवदत्त पाडिकल ने रण जी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए सबसे जायदा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
पाडिकल kpl टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे ।
आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई अजय ठाकुर का जीवन परिचय ( Ajay thakur biography) पसंद आई होगी , इसी प्रकार से अन्य भारतीय खिलाड़ियों की प्रेरक जीवनी पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर दोबारा आना न भूले।
Tags:
Biography
