नीरज चोपड़ा भारत के जैवलिन थ्रो यानी कि भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में Tokyo Olympic 2021 मैं भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली फाइनल में उन्होंने सबसे तेज थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और अपना और अपने देश भारत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया ।
उन्होंने फाइनल में अपने पहले ही प्रयास में 87.58 का सबसे तेज थ्रो लगाया और जिसे कोई भी पार नहीं कर पाया और उन्होंने फाइनल में विजय प्राप्त कर ली,आइए नीरज चोपड़ा के बारे में विस्तार में जानते हैं
नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Neeraj Chopra biography in hindi ) -
नाम - नीरज चोपड़ा
जन्म - 24 दिसंबर 1997
उम्र - 23 वर्ष ज
जन्मस्थान - पानीपत हरियाणा
पिता - सतीश कुमार
माता - सरोज देवी
शिक्षा - स्नातक
कोच - ऊवे होन
पेशा - जैवलिन थ्रो
धर्म - हिंदू
जाति - हिंदू रोड मराठा
विश्व रैंक - 4
नेटवर्थ - 5 मिलियन डॉलर
नीरज चोपड़ा का जन्म एवं परिवार ( Neeraj Chopra birth and family )
भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर सन 1997 में हरियाणा के पानीपत में हुआ था उनके पिताजी का नाम सतीश कुमार है एवं माता जी का नाम सरोज देवी है भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा की दो बहने भी है।
नीरज चोपड़ा के पिता जी हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के छोटे से गांव खंडवा के किसान हैं एवं उनकी माताजी हाउसवाइफ है नीरज चोपड़ा के कुल पांच भाई बहन हैं और वहां उन सब में से सबसे बड़े हैं।
नीरज चोपड़ा की उम्र एवं व्यक्तिगत परिचय ( Neeraj Chopra age and personal introduction)
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की वर्तमान में 23 साल की उम्र है इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है क्योंकि वहां अपना पूरा ध्यान अपने करियर की ओर लगा रहे हैं
नीरज चोपड़ा के लव अफेयर के बारे में भी हमें अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।
नीरज चोपड़ा की शिक्षा ( Neeraj Chopra education )
नीरज चोपड़ा नहीं अपनी पढ़ाई हरियाणा में ही की थी प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज चोपड़ा ने ग्रेजुएशन तक की ही डिग्री प्राप्त की है हरियाणा में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बीबीए के लिए कॉलेज मैं एडमिशन करवाया था और उन्होंने वहीं से ग्रेजुएशन पूर्ण किया ।
नीरज चोपड़ा के कोच ( Neeraj Chopra coach )
नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन है, वहां जर्मनी के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके है नीरज चोपड़ा के इतने अच्छे प्रदर्शन के पीछे इन्हीं का बहुत बड़ा हाथ है उनसे ट्रेनिंग लेने के बाद नीरज चोपड़ा इतने अच्छे खिलाड़ी बन पाए है।
नीरज चोपड़ा कैरियर भाला फेंक खिलाड़ी ( javelin throw athlete )
भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 11 साल की उम्र से ही भला फेकना सिख लिया था , नीरज चोपड़ा ने अपनी ट्रेनिग को और भी मजबूत करने के लिए सन 2016 में एक रिकॉर्ड बनाया जो आगे चल कर बहुत मदक कार साबित हुआ।
नीरज चोपड़ा ने साल 2014 में अपने लिया एक भाला खरीदा जो 7,000 का था, फिर उसके बाद नीरज ने intarnational leval पर खेलने के लिए 1,00000 का भला खरीदा। नीरज चोपडा ने साल 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में 50.27 मीटर तक भाला फेंक कर मैच को जीता था।
इसी साल उन्होंने आईएएएफ डायमंड लीग इवेंट में भाग लिया था जिसमे वह 7 स्थान पर रहे । इसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपने कोच के साथ मिलकर कठिन परिश्रम किया और नए नए कृतिमान रचे।
नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड ( neeraj Chopra record )
- साल 2012 में लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया ।
- नेशनल यूथ चैंपियनशिप 2016 में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया, उसके बाद उन्होंने आई ए ए एफ चैंपियनशिप में भी अपनी जगह बनाई ।
- नीरज चोपड़ा ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर भाला फेंक कर एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया था , यह परिषप्रधा 2015 में आयोजित हुई थी ।
- निराज चोपड़ा ने साल 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था, और गोल्ड मेडल भी जीता था ।
- साल 2016 में नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों भी स्वर्ण पदक जीता था ।
- साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कोमन वेल्थखेल में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर एक और गोल्ड मेडल अपने किया था ।
- साल 2018 में नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियाई खेलों में 88.06 भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता और भारत का नाम रोशन किया था ।
- नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले इंडियन थ्रोअर है । और एक ही साल में एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं इससे पहले 1958 में मिल्खा सिंह द्वारा यह रिकॉर्ड बनाया गया था ।
नीरज चोपड़ा बेस्ट थ्रो ( Neeraj Chopra best throw )
नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो टोक्यो ओलंपिक 2021 के फाइनल मे 87.58 डिस्टेंस का है ।
इससे पहले नीरज चोपड़ा ने 86.65 का फेका था यह थ्रो उन्होंने क्वालीफायर मैच में फेका था इसके बाद ही वे फाइनल में पहुंचे थे।
नीरज चोपड़ा की विश्व रैंकिंग ( Neeraj Chopra world ranking )
नीरज चोपड़ा की वर्तमान में विश्व रैंकिंग जैवलिन थ्रो कैटेगरी में चौथे स्थान पर है , इसके अलावा उन्होंने कई मेडल जीते है ।
नीरज चोपड़ा का वेतन एवं नेटवर्थ ( Neeraj Chopra salary and networth)
वर्तमान में नीरज चोपड़ा जेएसडब्लू टीम में सामिल है, इन्हे स्पोर्ट्स ड्रिंक की फेमस कंपनी gotored के द्वारा ब्रांड एंबेसडर के रूप में सिलेक्ट किया गया है । नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति की बात की जाए को लगभग 5 मिलियन डॉलर के आस पास है ।
नीरज चोपड़ा की सैलरी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है परंतु इन्हें विभिन्न पुरस्कारों के द्वारा अच्छी इनकम हो जाती है।
नीरज चोपड़ा को मिले हुए पुरस्कार ( Neeraj Chopra medal and awards )
2012 राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2013 राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक
2016 तीसरा विश्व जूनियर
2016 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक
2017 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2018 एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण पदक
2018 अर्जुन पुरस्कार
नीरज चोपड़ा इनाम ( Neeraj Chopra Reward )
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर अपना ही भी बल्कि पूरे देश का का नाम रोशन किया है देश के सभी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, और देश के सभी सेलिब्रिटी ने नीरज चोपड़ा को सुबकमनाए दी ।
1. नीरज को चोपड़ा को हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रूपये एवं आधी कीमत पर जमीन एवं सरकारी नोकरी देने का फैसला किया ।
2. पंजाब सरकार ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रूपये देने का एलान किया ।
3. BCCI ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रूपये देने का एलान किया ।
4. Ipl टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक ने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रूपये देने का फैसला किया ।
5. नीरज चोपड़ा को indigo airlines ने साल के लिए फ्री ट्रैवल देने एलान किया ।