दीपक चाहर का जीवन परिचय जाने| क्रिकेटर दीपक चहर | deepak chahar Biography in hindi

दीपक चाहर भारत के जानेमाने क्रिकेटरों में से एक है, दीपक चाहर एक मीडियम फास्ट बोलर है, जिन्होंने अपने बॉलिंग के परफॉर्मेंस से सबका दिल मोह लिया है।

Deepak chahar Biography in hindi, deepak chahar wife, deepak chahar and rahul chahar, deepak chahar sister, deepak chahar world record, deepak chahar family, deepak chahar father name, deepak chahar mother name, deepak chahar age, deepak chahar instagram, deepak chahar facebook


दीपक चाहर को बचपन से ही क्रिकेट से बहुत लगाव था, दीपक चाहर के पिता इंडियन एयर फोर्स में एक ऑफिसर थे, दीपक चाहर के पिता ने दीपक चाहर के करियर के लिए अपनी जॉब भी छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान दीपक चाहर पर लगा दिया था, दीपक चहर के पिता दीपक चहर से बहुत प्यार करते हैं और उनको भारत की तरफ से टीम इंडिया में देखना चाहते थे, दीपक चहर ने अपनी छाप घरेलू क्रिकेट राजस्थान की टीम में खेलते हुए छोड़ी थी उन्होंने वहां पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया और अपना नाम चयनकर्ताओं के मुंह तक ला दिया दीपक चहर अब भारत के सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं दीपक चहर एक आकर्षक युवा बॉलर है, उनका आईपीएल में भी बड़ा ही शानदार प्रदर्शन रहा है अब वर्तमान में दीपक चहर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं, चेन्नई सुपर किंग्स में दीपक शहर ने बहुत ही बढ़िया बोलिंग की है गेंदबाजी के साथ-साथ दीपक चहर बल्लेबाजी में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं।

आइए दोस्तों दीपक चहर के जीवन के बारे में विस्तार में जानते हैं।

दीपक चहर का जीवन परिचय ( Deepak chahar Biography in hindi)

  • पूरा नाम                     दीपक लोकेंद्र चाहर
  • पिता का नाम              लोकेंद्र चाहर
  • माता का नाम              फ्लोरेंस रबादा
  • बहन का नाम               मालती चाहर
  • व्यवसाय                     भारतीय क्रिकेटर
  • जन्मतिथि                   7 अगस्त 1992
  • जन्म स्थान                  आगरा, उत्तर प्रदेश
  • धर्म                            हिंदू 
  • जाति                          जाट
  • राष्ट्रीयता                      भारतीय 
  • वजन                          69 kg 

भारतीय क्रिकेटर दीपक चहर के शुरुआती दिन ( Cricketer deepak chahar opening days) 

दीपक चहर का जन्म आगरा में हुआ था परंतु वहां स्थाई रूप से गंगानगर के सूरतगढ़ राजस्थान के रहने वॉल है, दीपक चाहर ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, दीपक चाहर के पिता उनको एक महान क्रिकेटर बनता हुआ देखना चाहते थे, दीपक चहर के पिता इंडियन एयरफोर्स में कार्यरत थे, परंतु उन्होंने दीपक चहर के करियर के लिए अपनी एयर फोर्स की जॉब से इस्तीफा दे दिया और अपना पूरा ध्यान दीपक चहर की क्रिकेट पर लगा दिया, दीपक चाहर आज जिस मुकाम पर है उसका श्रेय सबसे अधिक उनके पिता जी को जाता है। दीपक चहर के के पिता सूरतगढ़ से 50 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ दीपक चहर को क्रिकेट एकेडमी में ले जाया करते थे, दीपक चहर को भी क्रिकेट से बहुत लगाव था उन्होंने अपने जोश और मेहनत के कारण आज यह मुकाम हासिल किया है। दीपक के कोच नवेंदु त्यागी ने उन्हें क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया और क्रिकेट में निपुण कर दिया। दीपक की इस सफलता में नवेंदु त्यागी का भी बहुत बड़ा हाथ है।

दीपक चाहर का कैरियर ( Deepak chahar career)

दीपक चाहर के क्रिकेट करियर की शुरुआत रणजी ट्रॉफी से हुई है, दीपक चाहर ने रणजी ट्रॉफी का पहला मैच 2010 में हेदराबाद के खिलाफ खेला था, दीपक चाहर ने जयपुर की तरफ से खेलते हुए 8 विकेट लिए और हेदराबाद की टीम को मात्र 21 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था, दीपक चाहर ने अपने spell में 7.3 ओवर किए थे जिसमे उन्होंने मात्र 10 रन दिए। और मैच को अपने अकेले के दाम बार जीता दिया, इस मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद दीपक चाहर काफी मशहूर हो गए, और उनका सिलेक्शन  इंडियन प्रीमियर लीग में भी हो गया।

दीपक चाहर का आईपीएल करियर ( Deepak chahar IPL career)

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद दीपक चहर की आईपीएल में एंट्री हुई, दीपक चहर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2011 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में की थी, दीपक चहर को सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया, दीपक चाहर 2011 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम में ही रहे उसके बाद दीपक चहर को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स नहीं खरीद लिया और अपनी टीम में खेलने का मौका दिया, 2016 aur 2017 में दीपक चहर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा रहे उसके बाद बेन हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की आईपीएल में वापसी हुई और 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में दीपक चहर को 80 लाख में खरीद लिया 2018 से ही दीपक चहर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है, वर्तमान में भी दीपक चहर चेन्नई सुपर किंग्स में ही है दीपक चहर को चेन्नई की टीम में अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने का मौका मिला और उनके साथ दीपक चाहर को बहुत कुछ सीखने को मिला। 

दीपक चाहर का T20 करियर ( Deepak chahar t20 career) 

दीपक चाहर ने अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 8 जुलाई 2018 को की थी। दीपक चहर ने अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर के डेब्यू मैच में 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया था, दीपक चहर का डेब्यू मैच में प्रदर्शन कुछ खास तो नहीं था परंतु ठीक था, दीपक चहर ने अभी तक सात T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 विकेट प्राप्त किए हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ T20 प्रदर्शन सात रन देकर छह विकेट है। इस मैच के दौरान इन्होंने हैट्रिक भी ली थी, यहां अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, यहां कारनामा इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ किया था और इस मैच में उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था।

दीपक चाहर का एकदिवसीय करियर ( Deepak chahar odi career)

दीपक चहर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 2018 को की थी, दीपक चहर का अपना डेब्यू मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा, इस मैच के दौरान दीपक चहर में 4 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 37 रन देकर केवल एक विकेट ही हासिल कर पाए मैच के बाद दीपक चाहर की बहुत आलोचना हुई, दीपक चाहर जिस प्रकार से t20 में प्रदर्शन कर रहे है, लगाता है जल्द ही दीपक चाहर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच वापसी होगी। 

दीपक चाहर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Some interesting facts related to Deepak Chahar)

  • दीपक चहर एक अच्छे स्विंगर है, जो 140 km  रफ्तार की गति से गेंद फेंक सकते हैं।
  • दीपक चहर के पिता ने दीपक चहर के करियर पर ध्यान देने के लिए अपनी इंडियन एयर फोर्स की नौकरी भी छोड़ दी थी। और दीपक चहर के प्रैक्टिस कराने के लिए शहर से 50 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ ले जाया करते थे।
  • 2008 में दीपक चहर को राजस्थान क्रिकेट संघ एकेडमी के ग्रेग चैपल ने राज्य स्तर पर खेलने के लिए शिकार कर दिया गया उन्होंने कहा कि मैं उच्च स्तर पर क्रिकेट नहीं खेल सकते।
  • 2010 में उन्होंने जयपुर में अपनी प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरूआत की।
  • दीपक चाहर ने 4 अंडर 19 मैचों में कुल 21 विकेट लिए।
  • अपने 40 प्रथम श्रेणी मैचों दीपक चाहर ने 113 विकेट लिए एंव 883 रन बनाए।
  • दीपक चाहर ने सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी में 15 रन देकर पांच विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थलों में से एक है।
  • 2011 से 2014 तक दीपक चाहर विभिन प्रकार की चोटों और बीमारियों से पीड़ित थे, जिसने उनके क्रिकेट करियर को बहुत प्रभावित किया।
  • नवंबर 2019 में दीपक चाहर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान तीन दिनों में दो हैट्रिक ली।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताया गया दीपक चाहर का प्रेरणादायक जीवन परिचय आपको पसंद आया होगा, ऐसे ही अन्य भारतीय खिलाड़ियों का जीवन परिचय पढ़ने के लिए वेबसाइट पर दोबारा आना ना भूलें

संबंधित जीवन परिचय 

Post a Comment

Previous Post Next Post